Daily Current Affairs
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’1
नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '1 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
👉 Click Here 👉 सवतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर
• संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 अक्टूबर
• वह देश जो इजरायल को मान्यता देने में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन में शामिल होने वाला तीसरा देश बन गया- सूडान
• भारत के जिस राज्य ने अपने सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स लगाने का निर्णय लिया है - छत्तीसगढ़
• भारत के जिस राज्य ने स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू करने का निर्णय लिया है - तमिलनाडु
• संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस जिस तारीख़ को मनाया जाता है, वह तारीख़ है - 24 अक्टूबर
• महाराष्ट्र ने जिस इलेक्ट्रिक कार निर्माता से निवेश को आमंत्रित किया है - टेस्ला
• भारत की जिस राज्य सरकार ने 17 नवंबर से ऑफलाइन डिग्री कॉलेज शुरू करने की घोषणा की है - कर्नाटक
• ढाका से सिलीगुड़ी तक यात्री गाड़ियों की सेवा जिस तारीख़ से शुरु की जायेगी - 26 मार्च 2021
• रेलवे कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस की अनुमानित लागत होगी - 2,081 करोड़ रुपये
• भारतीय रेल मंत्रालय अपने कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 के लिए जितने दिन का बोनस देने की घोषणा की है - 78 दिन
• यूरोपीय संसद सदस्यों ने यूरोपीय संघ को जिस देश के प्रति प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है - पाकिस्तान
• जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा है कि उनका देश जब तक शून्य कार्बन उत्सलर्जन का लक्ष्यम हासिल कर लेगा- 2050
• साल 2008 में भारत की अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे जिस खिलाड़ी ने सभी घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की- तन्मय मनोज श्रीवास्तव
• वह एयरलाइन जिसने भारत में अपने यात्रियों के लिए COVID-19 परीक्षण की सुविधा शुरू की है- स्पाइसजेट
• जिस राज्य सरकार ने सुमंगल वेब पोर्टल लॉन्च किया जो अंतर्जातीय जोड़ों को आवेदन के 60 दिन में प्रोत्साटहन राशि दिलाने में मदद करेगा- ओडिशा
• हाल ही में जिस राज्य में विधानसभा के विशेष सत्र में कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक 2020 पारित कर दिया गया- छत्तीसगढ़
• जिस सोशल मीडिया कंपनी की सार्वजनिक नीति मामलों की प्रमुख अंखी दास ने पद से इस्तीफा दे दिया- फेसबुक
• अमेरिका ने जिस देश को 2.37 अरब डॉलर में हार्पून मिसाइल की डील को मंजूरी दे दी है- ताइवान
CLECK HERE 👇👇
• केंद्र सरकार ने देश में अनलॉक-5 के तहत सितम्बर में जारी किये गए दिशा निर्देश को जब तक के लिए बढ़ा दिया है- 30 नवंबर
• केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए जितने अपराधियों को आतंकवादी घोषित कर दिया है- 18
• भारत और जिस देश के बीच तीसरी टू प्लीस टू मंत्रिस्तिरीय वार्ता नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई- अमेरिका
*JOIN Facebook group 🔜*
* https://www.facebook.com/groups/2579078875695108/ *
No comments:
Post a Comment