28 November Important Current Affairs In Hindi

  

Daily Current Affairs In Hindi

Today C.A. In Hindi   👈 Click Here


ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '28 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

🔷 राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 26 नवंबर

🔷 किस देश के प्रधानमंत्री को नोबल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है ?
Ans. इजरायल

🔷 किस राज्य ने आवश्यक सेवा रख रखाव अधिनियम लागू किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

🔷 किस भारतीय खिलाड़ी को ICC प्लेयर ऑफ़ द क्रिकेड अवार्ड के लिए नामित किया गया है ?
Ans. विराट कोहली

🔷 गुरुनानक देव के जीवन पर आधारित एक पुस्तक किसने लांच की है ?
Ans. नरेंद्र मोदी

🔷 भारतीय सेना के इंजीनियर इन चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. हरपाल सिंह

🔷 'सोंग डैम पेयजल परियोजना' को किस राज्य में मंजूरी दी गयी है ?
Ans. उत्तराखंड

🔷 'ट्रांसजेंडर लोगों के लिए राष्ट्रीय पोर्टल किसने लॉंच किया है ?
Ans. थावरचंद गहलोत

🔷 किस राज्य ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ एक अध्यादेश पारित किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

🔷 'हुतात्मा दलन' का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. Mumbai
🔷•    जिस राज्य सरकार ने अगले छह माह के लिए हड़ताल पर प्रतिबन्ध लगा एस्मा लागू कर दिया है- उत्तर प्रदेश

🔶•    विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 नवंबर

🔷•    भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने परमाणु उर्जा पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को जितने साल के लिए विस्तारित कर दिया है-10 साल

🔶•    जिस राज्य सरकार ने पुलिस अधिनियम में विवादास्पद संशोधन को निरस्त कर दिया है- केरल

🔷•    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के जिस पहले मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- फकीर चंद कोहली

🔶•    डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-31 दिसंबर

🔷•    खेल मंत्रालय ने हाल ही में जिसे राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता दे दी है- भारतीय तीरंदाजी संघ

🔶•    जिस देश के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अर्जेंटीना

CA In English

Click Here 👉👉    

👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment