29 November Important Current Affairs In Hindi

  

Daily Current Affairs In Hindi

Today C.A. In ENGLISH  👈👈   Click Here


ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '29 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


🔴• देश ने हाल ही में त्सेरकोन/Tsirkon हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया - रूस

🔴• मुथूट फाइनेंस ने किस कंपनी के साथ ‘गोल्ड शील्ड’ नामक स्वर्ण आभूषण बीमा योजना शुरू की - बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस

🔴• हायाबुसा 2 अंतरिक्ष यान मिट्टी के नमूने लेकर पृथ्वी के पास पहुंचा, हायाबुसा 2 को किस देश के द्वारा लॉन्च किया गया था - जापान

🔴• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संकटग्रस्त लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड (LVB) के किस बैंक के साथ विलय को मंजूरी दी है - डीबीएस बैंक इंडिया

🔴• भारत ने कब तक तपेदिक को खत्म करने का लक्ष्य रखा है - 2025

🔴• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा गठित पीके मोहंती ने निजी क्षेत्र के बैंकों में प्रमोटर की हिस्सेदारी पर पैड अप इक्विटी कैपिटल का कितने प्रतिशत कैप को बढ़ाने की सिफारिश की है - 26 प्रतिशत

🔴• किस न्यायालय ने हाल ही में डीबीएस बैंक के साथ लक्ष्मी विलास बैंक के विलय में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है - मद्रास उच्च न्यायालय

🔴• भारतीय रिजर्व बैंक ने किस शहरी सहकारी बैंक से छह महीने के लिए निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया है - मेंथा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक

🔴• किसने हाल ही में भारत सरकार का जलवायु परिवर्तन ज्ञान पोर्टल लॉन्च किया - प्रकाश जावड़ेकर

🔴• हाल ही में, भारत सरकार ने हाइड्रोग्राफी पर किस देश के साथ एक कार्यान्वयन समझौते (IA) पर हस्ताक्षर किए हैं - वियतनाम

🔴• हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने पोंगल त्योहार के दिनों को अपनी छुट्टियों की सूची में शामिल किया है पोंगल मुख्य रूप से किस राज्य में मनाया जाता है - तमिलनाडु

🔴• हाल ही में, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 237 किमी के वियाडक्ट और अन्य प्रतिष्ठानों के निर्माण के लिए किसके साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं - लार्सन एंड टुब्रो

🔴• किस देश ने 2020 के लिए फीफा की अंतिम रैंकिंग सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है - बेल्जियम

🔴• साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता शेख खाजा हुसैन किस भाषा के प्रसिद्ध कवि, पत्रकार, पटकथा लेखक थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया - तेलुगु

🔰•    जिस देश के प्रधानमंत्री को नोबल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है - इजराइल 

🔰•    भारत के जिस न्यायालय के एक फैसले के मुताबिक, केंद्र और राज्यों को नागरिकों की अर्जित संपत्तियों पर अनिश्चितकालीन अधिकार रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है - सर्वोच्च न्यायालय 

🔰•    प्रधानमंत्री मोदी ने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के जिस सत्र को आभासी तौर पर संबोधित किया है - 80 वां सत्र

🔰•    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष के तौर पर जिसे नियुक्त किया गया है - ग्रेग बार्कले 

🔰•    जो राजनेता बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गये हैं - विजय कुमार सिन्हा 

🔰•    जिस निजी बैंक का विलय सिंगापुर के DBS बैंक में कर दिया गया है - लक्ष्मी विलास बैंक 

🔰•    भारत में प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 26 नवंबर 

🔰•    ऑस्कर अवार्ड्स के लिए जिस फिल्म को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है - जल्लीकट्टू 

🔰•    दुनिया के जिस महानतम फुटबॉल खिलाड़ी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है - डिएगो माराडोना 

🔰•    कोविड - 19 की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार के नए दिशानिर्देश जिस समयावधि के लिए लागू होंगे - 01 दिसंबर, 2020 - 31 दिसंबर, 2020

🔰•    जिस राज्य सरकार ने अगले छह माह के लिए हड़ताल पर प्रतिबन्ध लगा एस्मा लागू कर दिया है- उत्तर प्रदेश

🔰•    विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 नवंबर

🔰•    भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने परमाणु उर्जा पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को जितने साल के लिए विस्तारित कर दिया है-10 साल

🔰•    जिस राज्य सरकार ने पुलिस अधिनियम में विवादास्पद संशोधन को निरस्त कर दिया है- केरल

🔰•    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के जिस पहले मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- फकीर चंद कोहली

🔰•    डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-31 दिसंबर

🔰•    खेल मंत्रालय ने हाल ही में जिसे राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता दे दी है- भारतीय तीरंदाजी संघ

🔰•    जिस देश के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अर्जेंटीना

🔰•    तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में जिस चक्रवात से भारी तबाही होने का अनुमान है उसका नाम है - निवार चक्रवात

🔰•    भारत के जिस राज्य ने अपमानजनक सामग्री से संबंधित अध्यादेश को स्थगित करने का फैसला लिया है - केरल

🔰•    टोक्यो ओलंपिक्स 2020 का आयोजन जिस देश में किया जाएगा, वह देश है - जापान

CA In English

Click Here 👉👉    

👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment